सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है। शुक्रवार की रात एक बार फिर चोरों ने लोहागाड़ा हाट के आसपास के क्षेत्र में आतंक फैलाया। एक ही रात में दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें नकदी और जेवरात सहित लाखों के सामान की चोरी हुई।
चोरों ने वार्ड नं. 06 में लाल बाबू यादव के घर में घुसकर बक्से में रखे 90 हजार रुपये नकद और दो भर सोने के जेवरात चुरा लिए। वहीं, थोड़ी दूरी पर स्थित वार्ड नं. 05 में इरफान अंसारी के घर में भी चोरी कर 30 हजार रुपये नकद और 70 भर चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।
पीड़ित लाल बाबू यादव ने बहादुरगंज थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई है। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले भी वार्ड नं. 05 में लोहागाड़ा हाट के समीप फैयाज आलम के घर में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें चोरों ने अलमारी से लगभग साढ़े चार भर सोने के जेवरात, 70 भर चांदी के जेवरात, 60 हजार रुपये नकद और अन्य सामान चुरा लिया था।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर काबू पाने में पुलिस प्रशासन असफल साबित हो रहा है। इस संदर्भ में बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि पीड़ित गृहस्वामी की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।