राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
मध्य निषेध अधिनियम के तहत किशनगंज जिले के मस्तान चौक पर उत्पाद विभाग के द्वारा शराब पीने एवं शराब तसकरी के विरुद्ध जांच अभियान चलाई गई। इस दौरान पंजीपारा बंगाल से 7.875 लीटर बिदेशी शराब लेकर आ रहे दो शराब तस्कर, नाम गौरीशंकर कर्मकार पिता गोपाल प्रसाद और आनंद कुमार बसाक पिता बजरंग दास को गिरफ्तार किया। वहीं रविवार को गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कर कर मध्य निषेध अधिनियम के तहत न्याय के हिरासत में जेल भेज दिया गया।
