राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 92.250 लीटर विदेशी शराब बरामद की है और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रामपुर चेक पोस्ट पर की गई, जहां विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था।
उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार साव के नेतृत्व में टीम ने एक संदिग्ध वाहन की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब पाई गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ललित सरकार और मोहम्मद फिरोज के रूप में हुई है, जो पूर्णिया जिले के निवासी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शराब की यह खेप पश्चिम बंगाल से लेकर पूर्णिया जा रहे थे।
उत्पाद विभाग के अनुसार, जिले में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।