जिला विकास शाखा, समाहरणालय किशनगंज में तैनात सहायक प्रशासी पदाधिकारी श्री राजेंद्र कुमार दास के असामयिक निधन पर मंगलवार को समाहरणालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया। श्री दास का निधन आईजीआईएमएस, पटना में उपचार के दौरान हुआ।
शोकसभा की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने की। इस दौरान जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी एकत्र हुए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शोकाकुल परिवार को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना भी की गई।
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने श्री राजेंद्र कुमार दास की कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि उनका जाना जिला प्रशासन के लिए अत्यंत दुखद और अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि श्री दास की सेवाओं और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
शोकसभा में अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, स्थापना उप समाहर्ता श्रीमती सुनीता कुमारी, सहायक प्रशासी पदाधिकारी श्री सूरज लाल, उच्च वर्गीय लिपिक श्री गोपाल पंडित सहित विभिन्न शाखाओं के वरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला विकास शाखा, समाहरणालय किशनगंज में तैनात सहायक प्रशासी पदाधिकारी श्री राजेंद्र कुमार दास के असामयिक निधन पर मंगलवार को समाहरणालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया। श्री दास का निधन आईजीआईएमएस, पटना में उपचार के दौरान हुआ।
शोकसभा की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने की। इस दौरान जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी एकत्र हुए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शोकाकुल परिवार को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना भी की गई।
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने श्री राजेंद्र कुमार दास की कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि उनका जाना जिला प्रशासन के लिए अत्यंत दुखद और अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि श्री दास की सेवाओं और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
शोकसभा में अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, स्थापना उप समाहर्ता श्रीमती सुनीता कुमारी, सहायक प्रशासी पदाधिकारी श्री सूरज लाल, उच्च वर्गीय लिपिक श्री गोपाल पंडित सहित विभिन्न शाखाओं के वरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a Reply