राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत रतुआ गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया। मारपीट में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गया। घायल में मोहम्मद जाकी अनवर और मोहम्मद रफी अनवर शामिल है। सदर अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती घायल व्यक्ति मोहम्मद जाकी अनवर ने बताया कि हमारी खरीद के जमीन को स्थानीय सरपंच एवं पंचगणों के उपस्थिति में हमारे गांव के रहने वाले मंसूर आलम आयु 50 वर्ष और मुजफ्फर आयु 55 वर्ष दोनों पिता मतिउर रहमान अपनी भुमि का नापी करते-करते हमारी खरीद की जमीन को नापी करने लगा। जब हम लोग अपना सिमाना दिखाते हुए उसे हमारी जमीन को पैमाइश करने से मना किए तो वह दोनों हम लोगो के साथ गाली गलौज गाली-ग्लौज करने लगा। गाली देने से मना किए तो मंसुर आलम अपने भाई मुजफ्फर को आदेश दिया की इसे आज जान से मार दो। आदेश पाते ही उक्त दोनों आग बगुला हो गए और हम लोगों के साथ लोहे का पाईप एवं सरिया लेकर अचानक हमला कर दिया। ऐसा लगा की वह दोनों पहले से ही घात बना कर तैयार बैठे था। मौका पाकर मुजफ्फर अपने हाथ में लोहे का पाईप लेकर मेरे सिर पर जान मारने की नियत से वार कर दिया। मैं जमीन पर गीर गया जमीन पर गीरते ही लोहे के पाईप से मेरे सिर पर बार-बार वार करता रहा। इस बीच मेरा भाई मो० रफी अनवर मुझे उठाने का प्रयास किया तो मुजफ्फर अपने हाथ में तेज धार चाकु लेकर मेरे भाई पर जान मारने की नियत से वार कर दिया। वार के कारण मेरे भाई का दाहिने हाथ का तीन उंगली कट गया। और हम दोनों भाई बेबस होकर जमीन पर गिर गए।
