सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को 19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वाहिनी की समवाय नावडूबा के जवानों एवं ठाकुरगंज पुलिस के साथ संयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 2.7 किग्रा अवैध गांजा के साथ दो आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में वाहिनी के कमान्डेंट स्वर्ण जीत शर्मा ने बताया कि वाहिनी के विशेष गश्तीदल द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने के क्रम में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110 से लगभग 6 किमी. (भारत की ओर) ग्राम कनकपुर के समीप समय लगभग 11:50 बजे दो तस्करों को 2.7 किग्रा गाँजे के साथ धर दबोचा है। उन्होंने बताया कि विशेष गश्ती दल घटना स्थल के पास पँहुची तो गश्ती दल ने देखा कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से उनकी ओर आ रहे हैं। गश्ती दल पर नजर पड़ते ही दोनों व्यक्ति भागने लगे जिन्हें 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एवं बिहार पुलिस थाना ठाकुरगंज के जवानों द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया और तलाशी लेने पर उनके पास 2.7 किग्रा गाँजा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर तस्करों ने अपना नाम पार्थो विश्वास (उम्र 23 वर्ष) पिता झनटु विश्वास और दीपांकर विश्वास (उम्र 23 वर्ष), पिता सूर्यकांत विश्वास, दोनों ग्राम- चंडीकूटी, थाना-साहेबगंज, जिला-कूचबिहार, पश्चिम बंगाल बताया। इन तस्करों द्वारा गाँजे को अवैध रूप से भारत से भारत में ही ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्करों को आवश्यक कागजी कार्यवाही करने के पश्चात प्राप्त गाँजे और दो मोबाईल फोन, एक पर्स तथा मोटरसाइकिल पल्सर डब्लू बी 64 एडी 8748 के साथ ठाकुरगंज थाना को अग्रिम कार्यवाई के लिए सौंप दिया गया है।