• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

260 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज पुलिस द्वारा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरुद्धचलाये जा रहे अभियान में SSB 41वीं वाहिनी बी कम्पनी के साथ संयुक्त अभियान में दिनांक 25.06.2025 को पुलिस अधीक्षक, किशनगंज को सूचना प्राप्त हुई कि किशनगंज जिला के गलगलिया थाना अंतर्गत ग्राम दरभंगिया टोला में दो सगे भाई मो० सोनू और मो० इकबाल के द्वारा घर में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की खरीद ब्रिकी की जा रही है। उक्त सूचना की गंभीरता को देखते हुए सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के अनुश्रवण में थानाध्यक्ष गलगलिया के नेतृत्व में गलगलिया थाना एवं SSB 41वीं वाहिनी के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 26.06.2025 को गलगलिया थाना क्षेत्र के दरभंगिया टोला स्थित ठिकाने पर छापेमारी किया गया, इस दौरान, दोनों व्यक्ति को पकड़ा गया, पूछताछ में उसने अपना नाम मो० सोनू उम्र 30 वर्ष पे०-मो० जुनैद सा०-लकड़ी डीपो भातगॉव थाना-गलगलिया जिला-किशनगंज (बिहार) एवं मो० इकबाल उम्र 27 वर्ष पे०-मो० जुनैद सा०-लकड़ीडीपो भातगॉव थाना-गलगलिया जिला-किशनगंज (बिहार) बताया और स्वीकार किया कि वह ब्राउन शुगर के गोरख धंधे में शामिल है। पुलिस द्वारा मौके से तथा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर 280 ग्राम ब्राउन शुगर, 52,740 नेपाली करेंसी, 42,190 भारतीय करेंसी, 07 मोबाईल फोन, 393 ग्राम चांदी, 29 ग्राम सोना, 02 नाप तौल मशीन को बरामद किया गया, उल्लेखनीय है कि अभियुक्त मो० इकबाल उम्र 27 वर्ष -मो० जुनैद सा० लकड़ी डीपो भातगॉव थाना–गलगलिया जिला-किशनगंज (बिहार) का आपराधिक इतिहास रहा है। इस संदर्भ में गलगलिया थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं। संलिप्त अन्य अभियुक्त के विरूद्ध छापामारी की जा रही है तथा कांड का अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *