बहादुरगंज/किशनगंज
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अररिया-बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर स्थित रहमानगंज चौक के समीप एक सड़क दुर्घटना में दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक को एक छः चक्का कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कंटेनर का चालक आंशिक रूप से घायल हो गया। घटना के बाद, दोनों ट्रकों के चालक और उपचालक मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इन दिनों अररिया से गलगलिया जाने वाले मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर वाहन चालकों द्वारा बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। पुलिस प्रशासन लगातार मुख्य मार्गों पर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों का सरकारी नियमानुसार चालान काटने की प्रक्रिया कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन जारी है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है।
