Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र अभियान के तहत ठाकुरगंज प्रखंड के 10 ग्राम पंचायतों के 10 टोलों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास शिविर आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।


ठाकुरगंज प्रखंड में डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र अभियान के तहत 10 ग्राम पंचायतों के 10 टोलों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास शिविर का आयोजन किया गया।

इन शिविरों में सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए गए। लाभार्थियों को राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, आवास, बिजली कनेक्शन, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर दिया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने जानकारी दी कि इन शिविरों का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ पहुँचाना और उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वंचित वर्ग को उनके अधिकारों से लाभान्वित किया जा सके। वहीं शिविर के माध्यम से ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और बड़ी संख्या में आवेदन भी जमा किए। शिविर में स्थानीय ग्रामीणों की उत्साहपूर्वक भागीदारी देखने को मिली।

इन शिविरों में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ पहुंचाने के लिए पंचायत सचिव, विकास मित्र, राजस्व कर्मचारी, टोला सेवक, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, जीविका से सामुदायिक उत्प्रेरक, स्वास्थ्य मित्र, आशा कार्यकर्ता, ममता कार्यकर्ता, एएनएम, सीएससी ऑपरेटर, गैस वेंडर, नल-जल पंप ऑपरेटर, पंचायत तकनीकी सहायक, आंगनवाड़ी सेविका, स्वतंत्र पर्यवेक्षक, स्कूल के प्रधानाध्यापक, लाइनमैन, कस्टमर सर्विस प्वाइंट सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि पंचायत स्तरीय कर्मियों की तैनाती की गई थी।

बीडीओ अहमर अब्दाली ने बताया कि प्रखंड के जिरनगछ पंचायत के माटीकुरा, बेसरबाटी पंचायत के भेलाटोपी, चुरली पंचायत के पाठामारी, मालीनगांव पंचायत के राजागांव, कनकपुर पंचायत के कटियाभिट्ठा, छैतल पंचायत के फूलभाषा, भोगडाबर के धूमगढ़, पटेश्वरी के बंकाबस्ती खरना, डुमरिया के काशीबारी तथा बरचौंदी पंचायत के महादलित टोला में शिविर लगाए गए थे। इन शिविरों के सफल संचालन हेतु प्रभारी के रूप में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित कुमार, प्रखंड समन्वयक (स्वच्छता) राहुल कुमार सिंह, कृषि समन्वयक धर्मवीर कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जीविका) अमरेश अंशुमन, मनरेगा के कनीय अभियंता रंजीत कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी राहुल कुमार एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक रविकांत की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *