• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत 24 दिव्यांगजनों को मिली बैट्रीचालित ट्राइसाइकिल, डीएम ने किया वितरण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां जिला पदाधिकारी विशाल राज ने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना (संबल) के तहत 24 जरूरतमंद दिव्यांगजनों को बैट्रीचालित ट्राइसाइकिल प्रदान की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।

इस अवसर पर सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग, रविशंकर तिवारी ने जिला पदाधिकारी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। उन्होंने बताया कि यह ट्राइसाइकिल उन दिव्यांगजनों को दी जाती है जिनकी वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम है और जिनमें 60% या उससे अधिक की दिव्यांगता है। लाभार्थी को नेत्र, श्रवण क्षमता और हाथों की कार्यशीलता सही होनी चाहिए ताकि वे इस सवारी को सुचारु रूप से चला सकें।

डीएम विशाल राज ने लाभान्वित लोगों को बधाई देते हुए आग्रह किया कि वे इस योजना की जानकारी अन्य जरूरतमंदों तक भी पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगजनों को सामान्य ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग या दृष्टिबाधितों के लिए छड़ी जैसी सहायक सामग्री की जरूरत हो, वे प्रखंड कार्यालय, बुनियाद केंद्र या समाहरणालय स्थित सशक्तीकरण कोषांग कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

जिला पदाधिकारी ने उपस्थित दिव्यांगजनों को लोकतंत्र में भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए आगामी चुनावों में मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की अपील की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा, सहयोगी वॉलेंटियर्स और आवश्यकता अनुसार होम वोटिंग जैसी व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *