• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अधिवक्ता कौशल किशोर के नेतृत्व में नगर के विभिन्न समस्याओं के समाधान को ले डीएम को सौंपा ज्ञापन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज अंतर्गत विभिन्न समस्याओं का समाधान को ले सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता कौशल किशोर यादव के नेतृत्व में स्थानीय नगरवासियों ने डीएम तुषार सिंगला को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में अधिवक्ता कौशल किशोर यादव ने बताया कि ठाकुरगंज नगर में जाम की समस्या से निजात एवं भारी वाहनों को शहर से बाहर होकर आवागमन हेतु कटहलडांगी से ठाकुरगंज पेट्रोल पंप चौक धर्मकांटा के बीच ग्रामीण कार्य विभाग किशनगंज द्वारा सर्वे किए गए सड़क का निर्माण कार्य कराने की मांग डीएम तुषार सिंगला से किया गया है। उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज नगर सीमा हैदर नगर से ठाकुरगंज थाना – मेन रोड -मस्तान चौक होते हुए पेट्रोल पंप चौक तक सड़क का चौड़ीकरण होना चाहिए। वार्ड नं 01 अंतर्गत गांधीनगर से पावरहाउस एनएच 327 ई तक बने नए सड़क मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए। खारुदह-ठाकुरगंज आरडबलूडी सड़क को भातढाला चौक से निटालबस्ती एनएच 327ई तक जर्जर संपर्क पथ का निर्माण कार्य होने से नगर को एक अलग से मुख्य मार्ग मिल जाएगा जिससे नगर के मुख्य मार्ग केटीटीजी मार्ग का बोझ कम हो सकता है। वार्ड नं 02 में वार्डवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु जल नल योजना को दुरुस्त किए जाने की आवश्यकता है। वार्ड नं 03 अंतर्गत सरावगी टी स्टेट चेंगमारी से चुड़ीनाला आदिवासी टोला तक सड़क निर्माण कार्य तथा इसी वार्ड में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगमारी का चहारदीवारी निर्माण कार्य होना जरुरी है। वार्ड नं 04 अंतर्गत रेलवे गेट ठाकुरगंज से रजिस्ट्री ऑफिस होते हुए भीमबालिश चौक तक जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार तथा वार्ड नं 06 अंतर्गत जुबली चौक से निटालबस्ती तक जर्जर सड़क का निर्माण कार्य की मांग की गई है।

उन्होंने बताया कि वार्ड नं 06 में स्थित जर्जर प्राथमिक विद्यालय भातढाला भवन का नए सिरे से विद्यालय भवन निर्माण कार्य की आवश्यकता है। इस मोहल्ले के बच्चों को अन्यत्र स्कूलों को पढ़ने के लिए जाना पड़ता है जिससे बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज के समक्ष अतिक्रमित क्षेत्र को पूर्ण रूप अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता है। आदर्श मध्य विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण इस विद्यालय अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य की आवश्यकता है। नगर पंचायत ठाकुरगंज अंतर्गत सभी छोटे- बड़े नालों की सफाई निरंतर अंतराल में होनी चाहिए जिससे जल जमाव की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने वार्ड नंबर 12 के अंतर्गत शिवमंदिर से कृष्णापुरी तक नाला, कलभर्ट सह सड़क निर्माण कार्य की शीघ्र किया जाए। उन्होंने बताया कि नगर के विभिन्न मार्गों में ई रिक्शा की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही थी जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इस समस्या के निदान के लिए यदि नगर में बेकार पड़े नवनिर्मित फल मंडी स्थल को ई- रिक्शा स्टैंड के रूप में विकसित किया जाए ताकि ई रिक्शा के कारण होने वाले जाम की समस्या से बहुत हद तक निजात मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *