• Sun. Sep 28th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत अलताबाड़ी गांव में जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर कचरा उठाव ट्रॉली को किया रवाना।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

स्वच्छता ही सेवा एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत अलताबाड़ी गांव में जिला पदाधिकारी किशनगंज, विशाल राज द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत सूखा और गीला कचरा पेटी और कचरा ट्रॉली को पंचायत सफाई मित्रों को सुपुर्द किया गया। उन्हें पूरे पंचायत में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का निर्देश भी दिया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज, डीडीसी किशनगंज स्पर्श गुप्ता और बीडीओ बहादुरगंज ने हरी झंडी दिखाकर कचरा उठाव टीम को सफाई कार्य हेतु रवाना किया।

बीडीओ बहादुरगंज, श्रुति कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में 14 सितंबर से 01 अक्टूबर तक स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया है। इस क्रम में बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अलताबाड़ी पंचायत के अलताबाड़ी गांव स्थित विद्युत सब स्टेशन के पास जिला पदाधिकारी किशनगंज, विशाल राज ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर सूखा और गीला कचरा उठाव हेतु वार्ड स्तर पर सफाई कर्मियों को ट्रॉली देकर रवाना किया।

जिला पदाधिकारी किशनगंज, विशाल राज ने मौके पर मौजूद सफाई कर्मियों को निर्देश दिया कि पूरे गांव को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करें। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता से हम और हमारा समाज एक स्वच्छ वातावरण में अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं और निरोग रह सकते हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों और ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने स्तर से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें और सूखा तथा गीला कचरा अलग-अलग ट्रॉली में डालने की आदत डालें ताकि कचरा इधर-उधर न बिखरे और हम सब स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण में रह सकें।

कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी किशनगंज, डीडीसी किशनगंज स्पर्श गुप्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया और सभी से एक-एक वृक्ष लगाने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से बीडीओ बहादुरगंज श्रुति कुमारी, अंचलाधिकारी बहादुरगंज रौशन राज, स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *