राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन किशनगंज की ओर से एक प्रेरणादायक आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में दिव्यांगजनों की साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसे समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस विशेष रैली का उद्देश्य था – समाज में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देना, खासकर दिव्यांग मतदाताओं के बीच चुनावी भागीदारी को प्रेरित करना। रैली समाहरणालय परिसर से शुरू होकर बालिका उच्च विद्यालय तक निकाली गई, जिसमें दिव्यांग प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री रविशंकर तिवारी, रेड क्रॉस सचिव मिक्की साह, बुनियादी केंद्र की जिला प्रबंधक श्रीमती नूरी बेगम सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
जिला प्रशासन की यह पहल न सिर्फ दिव्यांगजनों को मतदान के प्रति जागरूक कर रही है, बल्कि आम नागरिकों को भी यह संदेश दे रही है कि लोकतंत्र में हर मत की अहमियत है — और सबकी भागीदारी जरूरी है।