सारस न्यूज, किशनगंज।
डिजिटल दौर में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से जवाहर नवोदय विद्यालय, किशनगंज में साइबर सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में साइबर सुरक्षा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने अपने चित्रों के माध्यम से सुरक्षित इंटरनेट उपयोग का संदेश दिया। चित्रों में सोच-समझकर लिंक पर क्लिक करने, व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी से सावधान रहने और भ्रामक सूचनाओं से दूरी बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। सोशल मीडिया सुरक्षा और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार की झलक भी विद्यार्थियों की कलाकृतियों में साफ दिखाई दी।
कार्यक्रम का संचालन कला शिक्षक हर्ष लाल के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मो. मेराज आलम तथा टीजीटी गणित शिक्षक संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता आज के समय में अत्यंत आवश्यक है और यह छात्रों के सुरक्षित व सफल भविष्य की मजबूत नींव रखती है।
यह कार्यक्रम मिनुज़ रोबोटिक्स एंड कोडिंग, किशनगंज के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय प्रशासन ने ऐसी शैक्षणिक एवं रचनात्मक गतिविधियों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया।
