देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के कैरी बीरपुर चौक के निकट से एक बाइक चोरी हो गई। वहीं घटना को लेकर पीड़ित नवेद आलम के द्वारा बिशनपुर थाने में सूचना देने की बात कही गयी है। इस संदर्भ में पीड़ित नवेद आलम ने कहा कि कैरी बीरपुर चौक से थोड़ा आगे एक व्यक्ति के खलिहान में बाइक खड़ी कर पीड़ित जरुरी काम में व्यस्त हो गया। इसी दरम्यान उसकी अपाची बाइक बीआर 37 क्यूं 6984 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।
वहीं इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता मसूद आलम ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इसी इलाके के चैनपुर डोरिया से भी एक बाइक चोरी हुई थी। जहां लगातार क्षेत्र में घटित हो रही मोटरसाइकिल की चोरी से आमजन त्रस्त हैं वहीं पुलिस के हाथ चोरों को पकडने में विफल साबित हो रहरहे हैं।