सारस न्यूज़, अररिया।
बहादुरगंज नगर क्षेत्र स्थित अली हुसैन चौक, वार्ड 08 में दो घरों में एक साथ चोरी की घटना होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बहादुरगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज, निशाकांत कुमार ने घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि अली हुसैन चौक, वार्ड 08 निवासी लाल बाबू और मेहरून निशा के घरों में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दोनों पीड़ितों ने घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाना में दर्ज कराई है।
पीड़ित पक्ष ने अपनी शिकायत में बताया कि वे बीती रात अपने-अपने घरों में परिवार के साथ सो रहे थे, तभी देर रात चोरों ने घर के छत के रास्ते प्रवेश कर लिया और घर में रखे कपड़े, घरेलू सामग्री, हजारों रुपए के चांदी के आभूषण और नगदी लेकर मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी गौर करने वाली बात है कि ठंड के मौसम के आगाज के साथ क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इज़ाफा हुआ है। हालांकि, पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है, जिससे चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और स्थानीय ग्रामीण भय के माहौल में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से मामले का जल्द समाधान करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की अपील की है ताकि चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके और लोग शांति और सुरक्षा के साथ अपना जीवन यापन कर सकें।