Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में टीकाकरण शिविर का हुई आयोजित।

सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।

प्रखंड के मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 296‌ कन्हैयाबाड़ी में शिविर लगाकर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया गया। इस संदर्भ में एएनएम वंदना चौहान ने कहा कि शून्य से पांच साल उम्र के दो दर्जन बच्चे समेत तीन गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया गया। टीकाकरण से बच्चों में 12 तरह के जान लेवा बीमारियों से बचाव होता है। बच्चों में नियमित टीकाकरण नहीं करने से उसे टीवी,पोलियो, गलाघोंटू, काली खांसी, टेटनस, खसरा, रुबेला, डायरिया, निमोनिया, एन्सीफैलाईटीस, हेपेटाइटिस बी और हब जैसे घातक एवं जानलेवा बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को रोक सकता है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका तरन्नुम बेगम ने कहा कि
नियमित टीकाकरण बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अमृत समान है।हमारे घर समाज में इसके प्रति कुछ लोग अपने मन में गलत भरम पाले रहते हैं जो सही नहीं है ऐसे गलत धारणा को मन से निकाल देना चाहिए और अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए टीका जरूर लगवाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *