सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को अर्राबाड़ी स्थित मात्स्यिकी महाविद्यालय किशनगंज में हिन्दी पखवाड़ा 14 – 29 सितंबर के तहत हिन्दी भाषा को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से महाविद्यालय प्रांगण में हिन्दी भाषा आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. वी पी सैनी ने करते हुए हिन्दी भाषा की महती उपयोगिता के बारे में बताया एवं इसे और भी समृद्ध एवं सशक्त बनाने पर बल दिया। तत्पश्चात् राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी डॉ नरेश राजकीर की देखरेख में महाविद्यालय के छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा क्विज, निबंध लेखन एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापक राजेश कुमार, डॉ अमन दिवाकर, डॉ ममता सिंह, डॉ सुदेशना, डॉ नरेंद्र कुमार वर्मा, तापस पाल, डॉ सर्वेंद्र एवं महाविद्यालय के अन्य अध्यापकों की महत्ती भूमिका रही।