राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
वीर शिवाजी सेना द्वारा श्रावण माह की पहली सोमवारी पर बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर के सामने एमजीएम मेडिकल कॉलेज रोड में नींबू पानी, शरबत एवं शीतल जल शिविर का आयोजन किया गया।
शरबत शिविर का शुभारंभ भूतनाथ गौशाला समिति के अध्यक्ष श्री इच्छित भारत ने श्रद्धालुओं को शरबत बांट कर किया। उन्होंने आयोजन के लिए वीर शिवाजी सेना को बधाई दी और सराहना करते हुए कहा कि वीर शिवाजी सेना हमेशा ही अच्छे सेवा कार्य करती आ रही है। हर साल हर सोमवारी की तरह इस सोमवारी को भी गर्मी से तपे बाबा को जल चढ़ाने आए श्रद्धालुओं के लिए शरबत की व्यवस्था की गई, जो बहुत ही पुण्य कार्य है।
वीर शिवाजी सेना के नगर संयोजक अभ्यास कुमार ने बताया कि सावन में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए वीर शिवाजी सेना के सभी कार्यकर्ता बहुत ही उत्साहित रहते हैं। सभी कार्यकर्ता सुबह से सेवा में जुट जाते हैं और इस वर्ष भी प्रत्येक सोमवारी को वीर शिवाजी सेना द्वारा शरबत शिविर लगाया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा, संतोष जैन, जय किशन प्रसाद उपस्थित थे। शरबत शिविर में वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साहा, संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार, विनोद कुमार, दिकेश, गौरव, संजीत, बैजू, विकास, खोगेश, शंकर, तरुण, सोनाली सिंह, सुमन, नेहा, ईशा, संजना, रचना, अंकिता समेत सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।