Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सब्जी उत्पादक सहकारी समिति चुनाव संपन्न, सादिक हुसैन बने अध्यक्ष और बबलू अंसारी उपाध्यक्ष।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

सदर प्रखंड में गुरुवार को आयोजित सब्जी उत्पादक सहकारी समिति चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मतगणना के बाद देर शाम परिणाम घोषित किए गए, जिसमें अध्यक्ष पद पर मोहम्मद सादिक हुसैन और उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद बबलू अंसारी निर्विरोध विजयी घोषित हुए। वहीं कोषाध्यक्ष पद की कमान वाहिद आलम को सौंपी गई।

इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष सहित कुल 14 पदों (11 सदस्य, 3 प्रमुख पद) के लिए मतदान हुआ था। मतदान प्रक्रिया प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई और नतीजे घोषित होते ही समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और रंग-गुलाल के बीच विजयी जुलूस निकाला गया और माला पहनाकर नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया।

नव-निर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद सादिक हुसैन ने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे और सरकार की सभी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उपाध्यक्ष चुने गए मोहम्मद बबलू अंसारी ने भी आश्वासन दिया कि सब्जी उत्पादक किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी और उनके हितों के लिए लगातार काम किया जाएगा।

कोषाध्यक्ष वाहिद आलम ने भी समिति की पारदर्शी कार्यप्रणाली और किसानों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। चुनाव परिणाम से क्षेत्र के सब्जी उत्पादक किसानों में उत्साह और उम्मीद का माहौल देखने को मिला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *