राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के विभिन्न चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा लगातार शराब पीने एवं शराब तस्करों के विरुद्ध जांच अभियान चलाई जा रही है। इसी दौरान बंगाल की ओर से एक पिकअप वैन से शराब लेकर आ रहा था। जिसे उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा रुकवाया गया। वही इस दौरान पिकअप वैन पर सवार आरोपी फरार हो गया। इस दौरान पिकअप वैन की जांच की गई तो पिकअप वैन से 50 लीटर शराब बरामद किया गया। साथ ही पिकअप वैन को जप्त कर लिया गया। वही दूसरी और शराब पीने के आरोप में 10 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।