Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विधानसभा 2025: किशनगंज जिले में IAS, IPS और IRS अधिकारियों की पर्यवेक्षक के रूप में तैनाती।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने किशनगंज जिले के लिए विभिन्न श्रेणियों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विशाल राज द्वारा जारी आम सूचना में प्रशासनिक, पुलिस एवं व्यय पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा की गई है।

प्रशासनिक पर्यवेक्षक (General Observer):

  1. वैभव श्रीवास्तव (IAS, यूपी 2009 – G-23412)
    विधानसभा क्षेत्र: 52 – बहादुरगंज
    मोबाइल: 9162619883
  2. श्रवण प्रमोद हार्डीकर (IAS, महाराष्ट्र 2005 – G-13914)
    विधानसभा क्षेत्र: 53 – आमदरिया
    मोबाइल: 9162619964
  3. मनोज कुमार मीणा (IAS, कर्नाटक 2003 – G-13129)
    विधानसभा क्षेत्र: 54 – किशनगंज
    मोबाइल: 9162620172
  4. अवधेश कुमार तिवारी (IAS, यूपी 2011 – G-24148)
    विधानसभा क्षेत्र: 55 – कोचाधामन
    मोबाइल: 9162619963

पुलिस पर्यवेक्षक (Police Observer):
श्री दीपक हिलोरी (IPS, पंजाब 2011 – P-30277)
जिम्मेदारी: बहादुरगंज, आमदरिया, किशनगंज और कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र
मोबाइल: 9546112702

व्यय पर्यवेक्षक (Expenditure Observer):
मनीष कुमार यादव (IRS, C&CE 2014 – R-36338)
जिम्मेदारी: सभी चार विधानसभा क्षेत्र
मोबाइल: 9296036718

शिकायत और जनसंपर्क की व्यवस्था:
निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव संबंधी शिकायतें या सुझाव नागरिक प्रतिदिन सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक निरीक्षण भवन, किशनगंज में दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा अधिकारी दोपहर 12:00 बजे से जिला अतिथि गृह, किशनगंज में उपलब्ध रहेंगे।

निष्पक्ष चुनाव की तैयारी:
जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सभी पर्यवेक्षक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य करेंगे। प्रशासन ने जनसहभागिता और शिकायत निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर भी सार्वजनिक किए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *