बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पलासमनी गावं में सर्वे अमीन एवं एएसओ के द्वारा जमीन सर्वे करने के एवज में रैयतधारियों से रिश्वत मांगने के मामले में ग्रामीणों ने सर्वे अमीन धीरज कुमार एवं एएसओ मनीष कुमार को पकड़कर उसे बहादुरगंज थाना के सुपुर्द करने का कार्य किए हैं। जहां थाना में लिखीत आवेदन देते हुए आवेदक नौशाद आलम ने बताया कि पलासमनी गावं में जमीन सर्वे करने के नाम पर दर्जनों रैयतधारियों से सर्वे अमिन धीरज कुमार एवं एएसओ मनीष कुमार के द्वारा मोटी राशी कि मांग कि जा रही थी। जिसके एवज में आज सर्वे अमिन धीरज कुमार एवं एएसओ को रंगेहाथ पकडकर ग्रामीणों के द्वारा बहादुरगंज पुलिस के सुपुर्द किया गया है। वहीँ संदर्भ में परीक्ष्यमान न डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि संबंधित मामले में संबंधित विभाग को सूचित किया जा रहा है। जहां विभाग द्वारा मामले कि जाँच कर अग्रतर कार्यवाही कि जायगी।
सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पलासमनी गावं में सर्वे अमीन एवं एएसओ के द्वारा जमीन सर्वे करने के एवज में रैयतधारियों से रिश्वत मांगने के मामले में ग्रामीणों ने सर्वे अमीन धीरज कुमार एवं एएसओ मनीष कुमार को पकड़कर उसे बहादुरगंज थाना के सुपुर्द करने का कार्य किए हैं। जहां थाना में लिखीत आवेदन देते हुए आवेदक नौशाद आलम ने बताया कि पलासमनी गावं में जमीन सर्वे करने के नाम पर दर्जनों रैयतधारियों से सर्वे अमिन धीरज कुमार एवं एएसओ मनीष कुमार के द्वारा मोटी राशी कि मांग कि जा रही थी। जिसके एवज में आज सर्वे अमिन धीरज कुमार एवं एएसओ को रंगेहाथ पकडकर ग्रामीणों के द्वारा बहादुरगंज पुलिस के सुपुर्द किया गया है। वहीँ संदर्भ में परीक्ष्यमान न डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि संबंधित मामले में संबंधित विभाग को सूचित किया जा रहा है। जहां विभाग द्वारा मामले कि जाँच कर अग्रतर कार्यवाही कि जायगी।
Leave a Reply