Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्मार्ट मीटर लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, टिम हुई वापस।

सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।

प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 पश्चिम टोला डहुआबाड़ी में स्मार्ट मीटर लगाने आए बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए वापस लौटा दिया। गुरुवार को दोपहर में बिजली विभाग के कनिय अभियंता, मानव बल, सहित स्मार्ट मीटर इंस्टाल करने पहुंची एजेंसी के कर्मियों को ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बिना मीटर लगाए ही वापस कर दिया। स्थानीय ग्रामीण दिलवर आलम, आसिफ रेजा, सफाअत आलम, संजीद आलम, मिन्हाज आलम आदि लोगों ने कहा कि इससे पहले भी बिशनपुर बाजार में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए एजेंसी आई थी लेकिन सभी ने स्मार्ट मीटर लगाने से मना कर दिया था।

वहीं पैक्स अध्यक्ष निसार कौसर, वार्ड सदस्य नुरुल आलम आदि ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में गरीब बिजली उपभोक्ताओं की संख्यां अधिक है। स्मार्ट मीटर में अनाप-शनाप युनिट कंज्यूम होता है। पहले रिचार्ज करना पड़ता है तब जाकर बिजली मिलती है। रिचार्ज खत्म होते ही बिजली कट जाती है। ऐसे में हर वक्त हाथ में पैसा नहीं रहने से रिचार्ज करना मुश्किल होता है जिस कारण बिना बिजली के रहना परेगा। सभी ने सरकार से स्मार्ट मीटर लगाने से पहले पुनर्विचार करने की मांग किया है। वहीं मीटर लगाने से मना करने की सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल भी डहुआबाड़ी गांव पहुंच कर ग्रामीणों को समझने बुझाने का काफी कोशिश किये मगर सभी ग्रामीण स्मार्ट मीटर लगाने से मना कर दिये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *