सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
प्रखंड के हल्दीखोड़ा से जागीर बस्ती आरडब्ल्यूडी सड़क पर जागीर बस्ती भागबैसा कब्रिस्तान और जनाजागाह के समीप बनाए जा रहे पुल के निर्माण कार्य का शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विरोध किया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान उप प्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती, पैक्स अध्यक्ष निसार कौसर राजा, बिशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मुनाजिर आलम, सबीह अनवर पप्पू, फराग आलम समेत कई ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर आपत्ति जताई और ग्रामीण कार्य विभाग किशनगंज-1 के कार्यपालक अभियंता को फोन के माध्यम से मामले की जानकारी दी।
जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान पर पुल का निर्माण अनावश्यक है। उन्होंने चिंता जताई कि पुल बनने से बरसात के मौसम में पानी के बहाव के कारण कब्रिस्तान, जनाजागाह, भागबैसा और डहुआबाड़ी पश्चिम टोला के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो सकता है।
ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यपालक अभियंता ने कनीय अभियंता और संवेदक को पुल निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया। साथ ही, खोदे गए गड्ढे को मिट्टी से भरकर पिचिंग कार्य करने का आदेश दिया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरुल हक, उबेद आलम, अंजर आलम, मुंतसिर आलम मुन्ना, पूर्व उप मुखिया उबेद आलम, शफाअत अहमद, दिलवर आलम, जमील अख्तर, अरशद आलम, शाहजहां अहमद, मास्टर उबेद आलम, सज्जाद आलम, शाहनवाज आलम, सोयम आलम, हैरुल आलम, नौमान आलम, लाल मोहन खान, और मुबस्सीर जावेद इकबाल उर्फ गुड्डू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।