देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
हल्की बारिश होते ही बिजली कटौती से लोग परेशान, उपभोक्ताओं ने दामलबाड़ी में चक्का जाम कर जताया आक्रोश
शनिवार शाम को पोठिया प्रखंड के दामलबारी मुख्य बाजार में स्थानीय दुकानदारों, टोटो चालकों व ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान रामगंज-बेलवा मुख्य सड़क 1 घंटा तक जाम रहा। जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार शाम 4.30 बजे से 5.30 बजे तक आक्रोशित लोगों ने बेलवा-रामगंज मुख्य सड़क को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने टायर जलाकर अपना आक्रोश जताया। आक्रोशित लोगों ने बताया कि प्रखंड भर में बिजली विभाग की मनमानी के कारण हम लोगों को काफी समस्या होती है, बिजली नहीं रहने से हमलोगों के दुकान में शाम को अंधकार हो जाता है, जिससे दुकानदारी करने में काफी दिक्कत होती है, तो वहीं टोटो चालकों की माने तो बिजली नहीं रहने के कारण उन लोगों का टोटो चार्ज नहीं होता है, जिस कारण वे टोटो नही चला पाते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। लोगों ने बताया कि बिजली विभाग बिना किसी सही कारण के बिजली काट देती है। हल्की सी बारिश अगर हो गयी तो बिजली 12 घण्टे से लेकर 24 घंटे तक बाधित हो जाती है, जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी हो रही है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब भी बिजली काटी जाती है तो विभाग से एक ही जबाब मिलता है कि ब्रेक डाऊन या लोड शेडिंग के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। लेकिन लोगों का सवाल है कि आखिर जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे बिजली आपूर्ति बाधित होना आरंभ हो जाता है। रात्रि साढ़े आठ बजे फिर पौने बारह से एक बजे विद्युत आपूर्ति बाधित होने से बच्चों की पढ़ाई व लोगों का स्वास्थ खराब हो रहा है।बिजली न रहने से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहें हैं। देर रात्रि घंटों बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों की नींद पूरी नहीं होने के कारण बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं, क्योंकि बिना मौसम के खराब हुए लगातार पोठिया प्रखंड में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित होना, इस ओर इशारा कर रहा है कि कहीं न कहीं कोई गड़बड़ी है, जिसके कारण लगातार बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।