Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अग्निशमन विभाग की टीम ने कई चौक-चौराहों पर मॉक ड्रिल कर ग्रामीणों को आग से बचाव के प्रति किया जागरूक।

बहादुरगंज, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बहादुरगंज थाना क्षेत्र में हाल ही के दिनों में लगातार हो रही आगलगी की घटनाओं से आमजन त्रस्त हैं। आग की भीषण लपटों में ग्रामीणों की लाखों की संपत्ति और सैकड़ों मवेशी अब तक जलकर राख हो चुके हैं। इन्हीं घटनाओं पर रोकथाम लगाने और समय रहते आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के उद्देश्य से अग्निशमन विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार, आज बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत साहब टोला बिरनिया, सीतागाछी, और अन्य कई चौक-चौराहों पर अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के कर्मी अभिजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र के कई चौक-चौराहों पर मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को आग से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई। इसमें मुख्य रूप से गैस सिलेंडर में आग लगने पर बचाव के उपाय, घर में आग लग जाने पर आग की तेज लपटों पर काबू पाने के तरीके, और अन्य आवश्यक जानकारियां प्रदान की गईं। साथ ही मौके पर मौजूद ग्रामीणों को अग्निशमन विभाग के टोल फ्री नंबर की जानकारी भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *