राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
आज दिनांक 09 जून 2025 को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा किशनगंज समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में निर्वाचन पूर्व तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनोद सिंह गुंजियाल ने की, जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, किशनगंज, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (EROs) एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कोषांगवार विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी नोडल पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि विधानसभा निर्वाचन 2025 के अंतर्गत सभी पूर्व तैयारी कार्यों को समयबद्ध एवं सुचारु रूप से संपन्न किया जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफल ढंग से संपन्न कराया जा सके।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे कि मतदाता सूची का अद्यतन, मतदेय स्थलों की व्यवस्था, प्रशिक्षण कार्यक्रम, सामग्री प्रबंधन, सुरक्षा प्रबंधन एवं जन जागरूकता अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की। साथ ही, सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।