Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राजद प्रत्याशी की बेरूखी से नाराज मतदाताओं ने जदयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल को पहनाया जीत का सेहरा।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

ठाकुरगंज विधान सभा सीट पर कब्जा जमाये राजद ने इस बार के विधानसभा चुनाव में ठाकुरगंज का सीट गंवा दिया। यहां राजद प्रत्याशी की बेरूखी से नाराज मतदाताओं ने जदयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल को जीत का सेहरा पहना दिया। तीसरे स्थान पर रहे राजद के सऊद आलम ने जदयू के उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल को टक्कर की बात तो दूर वह दूसरे स्थान पर रहे एआईएमआईएम प्रत्याशी गुलाम हसनैन को भी टक्कर नहीं दे पाए और विधानसभा का चुनाव हार गये।

इस बार यहां वोटों का बिखराव ऐसा हुआ कि परंपरागत वोटों को अपनी मिल्कियत समझने वाले राजद उम्मीदवार का भी सूपड़ा साफ हो गया। दरअसल, ठाकुरगंज में इस बार मतों का बिखराव ऐसा हुआ कि एनडीए की जीत की राह आसान कर दी। शायद यही वजह रही कि गोपाल अग्रवाल ने मतगणना के 10वाँ राउंड के बाद से प्रतिद्वन्द्वी उम्मीदवार पर जो बढ़त बनाई उसका सिलसिला बढ़ते हुए अंत तक बढ़त 08 हजार 822 रहा जबकि राजद उम्मीदवार से बढ़त 25 हजार के करीब रहा और जीत का सेहरा अपने सिर बांध लिया।

गोपाल अग्रवाल को जहाँ 85243 मत मिले। वहीं एआईएमआईएम प्रत्याशी गुलाम हसनैन को 76421 मत मिले हैं। जबकि तीसरे स्थान पर रहे राजद के सऊद आलम को 60036, जन सुराज उम्मीदवार इकरामुल हक को 680 वहीं निर्दलीय प्रत्याशी बासुदेव सिंह को 3814 मत एवं सुजीत कुमार पूर्वे 2544 मत मिले।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *