राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तौसीफ अंज़ार के खिलाफ नगर परिषद वार्ड संख्या 16 के पार्षद अंजार आलम ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है। इस घटना के बाद जिले की राजनीति पूरी तरह गर्म हो गई है।
वहीं इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तौसीफ अंज़ार ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि जिस शादी समारोह में धमकी देने का आरोप उन पर लगाया गया है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
तौसीफ अंज़ार ने बताया कि उन्होंने हाल ही में नगर परिषद में वार्ड से जुड़े कार्यों को लेकर एक आरटीआई दायर की थी। इसी वजह से राजनीतिक साजिश के तहत उनके खिलाफ झूठा आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच किसी वरीय पुलिस अधिकारी से कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पूर्व में भी टाउन थाना में एक सनहा दर्ज कराया था और अब इस मामले में निष्पक्ष व निष्कलंक जांच की जरूरत है।
