• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वारियर्स ने टाइटन्स को 42 रनों से हराया, क्वालीफायर 2 में बनाई जगह, पृथ्वीराज ने दिखाई बल्लेबाजी की चमक, बने मैन ऑफ द मैच।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन-3 के एलिमिनेटर मुकाबले में किशनगंज वारियर्स ने टाइटन्स को 42 रनों से हराकर क्वालीफायर 2 में प्रवेश कर लिया है। अब रॉयल रेडर्स से भिड़ंत होगी, जहां जीतने वाली टीम फाइनल में KKR से टकराएगी।

शुक्रवार को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टम्बलड्राई से आयुष केशरी ने टॉस के लिए सिक्का उछाला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वारियर्स की टीम ने धीमी शुरुआत के बावजूद पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। हालांकि, टीम के 74 और 85 के स्कोर पर दो विकेट गिर गए, लेकिन पृथ्वीराज एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने अंत तक शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

टाइटन्स की गेंदबाजी में गौतम ने 3 विकेट, जबकि कप्तान सुदर्शन और सुफियान ने 2-2 विकेट झटके। 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटन्स की टीम पूरा ओवर भी नहीं खेल पाई और 141 रनों पर ऑलआउट हो गई। सुफियान (45 रन) को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका।

अपने ताबड़तोड़ अर्धशतक और दमदार प्रदर्शन की बदौलत पृथ्वीराज को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। उन्हें यह पुरस्कार पूर्व विधायक एवं जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम के हाथों दिया गया।

अब दो मुकाबले शेष

किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन-3 में अब दो मुकाबले शेष हैं— क्वालीफायर 2 (10 मार्च) और फाइनल (12 मार्च), जहां विजेता टीम को चैंपियन बनने का गौरव मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *