Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज के प्रांगण में वाटर कूलर का हुआ उद्घाटन।

राहुल कुमार , सारस न्यूज, किशनगंज।


मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग, किशनगंज के प्रांगण में वाटर कूलर का उद्घाटन संपन्न हुआ। विदित हो कि किशनगंज नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी दिलीप कुमार अग्रवाल जी तथा उनके अनुज, सरस्वती विद्या मंदिर के सह सचिव अनिल कुमार अग्रवाल जी ने विद्यालय को दो वाटर कूलर उपलब्ध कराए हैं, जिनका उद्घाटन आज दिलीप कुमार अग्रवाल जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक नागरमल झंवर, अनिल कुमार अग्रवाल, उत्तम मित्तल, प्रभात अग्रवाल, मनोज जालान, पप्पू शर्मा, सुरेश जैन आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व नारियल समर्पित कर किया।

इस अवसर पर विद्यालय की बहनों द्वारा स्वागत गान, भजन आदि का कार्यक्रम संपन्न हुआ। बहनों का स्वागत गान आगत अतिथियों को झुमा गया। मनोज जालान ने स्वागत गान से प्रसन्न होकर उन बहनों को सम्मानित भी किया। विद्यालय के प्राचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने सभी आगत अतिथियों को सम्मानित किया।

अंत में “ॐ” ध्वनि के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधीर कुमार सिंह, आचार्य सुजीत कुमार शाह, नंदिनी बसाक, विजय शंकर शर्मा, संगीताचार्य दिवाकर चौरसिया, नीरज कुमार सिंह, रामबालक प्रसाद, संयुक्ता चंदा, उजाला, नीता सिंह, प्रभारी संतोष कुमार ठाकुर एवं कोषाध्यक्ष नाथून प्रसाद आदि की सराहनीय उपस्थिति रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *