राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
डीएम विशाल राज ने दिए निर्देश – समयबद्ध व जिम्मेदारीपूर्ण ढंग से करें निर्वाचन कार्य
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के अंतर्गत कार्मिक कोषांग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने की।
बैठक में मुख्य रूप से कार्मिक कोषांग की अद्यतन गतिविधियाँ, कार्मिक डाटा संधारण, कार्मिक आवंटन, तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्वाचन-संबंधित कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि चुनाव प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक संपन्न की जा सके।
विद्यालयों और कार्यालयों से समय पर डाटा उपलब्ध कराने पर बल
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को विशेष निर्देश देते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि –
“अब भी जिन विद्यालयों एवं कार्यालयों का डाटा अपलोड नहीं हुआ है, उनका विवरण शीघ्र कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराया जाए, ताकि डेटाबेस का समय पर अद्यतनीकरण हो सके।”
बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण
बैठक में नोडल पदाधिकारी (कार्मिक कोषांग) श्रीमती सुनीता कुमारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी (DIO) श्री सिराजुल हसन, सहायक प्रशासी पदाधिकारी श्री सूरज लाल, वरिष्ठ सहायक श्री मनोज कुमार, सहित कार्मिक कोषांग से संबंधित अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।
डीएम ने कहा – “निर्वाचन एक राष्ट्रीय दायित्व है”
बैठक के अंत में जिला पदाधिकारी विशाल राज ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों से कहा कि —
“चुनाव कार्य एक गंभीर राष्ट्रीय दायित्व है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्ण निष्ठा, समयबद्धता और उत्तरदायित्व के साथ पूरा किया जाए।”