• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जब लोग अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाते हैं, तो सरकार को सुनना पड़ता है – यही है लोकतंत्र की असली ताकत।

सारस न्यूज, किशनगंज।


जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने 20 मई से शुरू हुई ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत आज सारण जिले में मांझी नगर पंचायत में पहली और जलालपुर नगर पंचायत में दूसरी जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने बलिया में स्थित जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान का भ्रमण कर जेपी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मांझी की जनसभा में प्रशांत किशोर ने बिहार की मौजूदा व्यवस्था पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आज राज्य में राशन कार्ड बनवाने से लेकर जमीन की रसीद कटवाने तक आम नागरिकों को अधिकारियों और नेताओं को रिश्वत देनी पड़ रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि अगली बार वोट डालते समय लालू, नीतीश या मोदी के चेहरे नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखें और उनके बेहतर जीवन के लिए वोट करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो नेता जनता को लूटते हैं, उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना ही अब बिहार की ज़रूरत है।

प्रशांत किशोर ने इस दौरान जेपी के पैतृक घर में बिजली बहाल होने की घटना का भी ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि कल जब उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार से जेपी जी के घर में बिजली बहाल करने की अपील की थी, तो प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आज बिजली आपूर्ति चालू कर दी। उन्होंने कहा कि यह एक मिसाल है कि जब जनता अपने हक की आवाज़ बुलंद करती है, तो सरकार को सुनना ही पड़ता है – यही लोकतंत्र की असली ताकत है।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता अब जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठ चुकी है और अब वह अपने बच्चों की शिक्षा और रोज़गार के मुद्दों पर वोट देने का मन बना चुकी है। जब जनता यह संकल्प लेती है और उसे पूरा करती है, तो जैसे जेपी के घर में रोशनी आई, वैसे ही बिहार के हर घर में बदलाव और उजाला पहुंचेगा।

प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि बिहार को अब लालू, नीतीश और मोदी जैसे चेहरों से मुक्ति चाहिए और एक ऐसी व्यवस्था की ज़रूरत है जहां जनता खुद मालिक हो – यही जन सुराज का सपना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *