Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज पुलिस ने 24 घंटे के भीतर महिला व मासूम बच्ची की हत्या का किया खुलासा, ससुर और देवर गिरफ्तार।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।


किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तैयबपुर तेली बस्ती गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला और उसकी मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मृतका के ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुवार की अहले सुबह घर के अंदर महिला और उसकी बच्ची के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जांच में यह बात सामने आई कि मृतका के पिता के दिए गए फर्द बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया कि मृतका के ससुर फारूक आलम के द्वारा उस पर अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला जा रहा था, वहीं देवर ने उसे शादी का प्रलोभन दिया। जब महिला ने इन दोनों की गलत मांगों को सख्ती से ठुकरा दिया, तो दोनों ने मिलकर धारदार हथियार से उसकी और उसकी बच्ची की गला रेत कर हत्या कर दी।

हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसपी सागर कुमार ने कहा कि यह मामला जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है और इसे स्पीडी ट्रायल के तहत चलाकर दोनों आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।

यह मामला न केवल पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा को कलंकित करता है, बल्कि समाज को झकझोर देने वाला भी है। पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से इस भीषण हत्याकांड का जल्द खुलासा हो सका, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *