Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज पासपोर्ट सेवा केंद्र में ठप पड़ा काम, आवेदकों को भारी परेशानी।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

किशनगंज में स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में कई दिनों से कामकाज ठप पड़ा हुआ है। इसकी वजह से पासपोर्ट बनवाने आए लोग निराश होकर लौटने को मजबूर हैं। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिल रही, लेकिन पासपोर्ट प्रक्रिया बंद। लोगों का कहना है कि ऑनलाइन पोर्टल पर अपॉइंटमेंट आसानी से मिल रही है, लेकिन जब वे तय तिथि पर केंद्र पहुंचते हैं, तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है कि यहां फिलहाल काम नहीं हो रहा। दर्जनों लोग हो रहे प्रभावित हर दिन दूर-दराज़ से दर्जनों लोग पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचते हैं, लेकिन कामकाज बंद होने के कारण उन्हें बेकार की दौड़ लगानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि न तो उन्हें स्पष्ट जानकारी दी जा रही है और न ही इस समस्या का समाधान हो रहा है। प्रशासन से दखल की गुहार आवेदकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मुद्दे पर तुरंत हस्तक्षेप किया जाए, ताकि पासपोर्ट संबंधी कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सके और लोगों को राहत मिल सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *