सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।
10वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 72वीं वाहिनी के मुख्यालय पंजीपाड़ा और सीमावर्ती इलाकों में मनाया गया। इस कार्यक्रम में वाहिनी मुख्यालय और सीमा पर वाहिनी के 05 अधिकारी, 36 अधिनस्थ अधिकारी, 108 अन्य कार्मिक, 25 कार्मिको के परिवार और 200 सीमा पर रहने वाले ग्रामीणों तथा बच्चो ने भाग लिया। पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून 2015 को माननीय प्रधानमंत्री के अगुवाई में विश्व भर में मनाया गया था तब से लेकर प्रति वर्ष 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस को बढ़ावा देने के लिए देशभर में दिनांक 20 मई 2024 से आज तक 27 दिनों के कार्यक्रम के तहत वाहिनी मुख्यालय और सीमावर्ती गावों में योग के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।