Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम आयोजित ।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना एवं जिला पदाधिकारी किशनगंज के आदेश के आलोक में नगर परिषद किशनगंज के क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्य के शीघ्र एवं समुचित कार्यान्वयन के उद्देश्य से आज दिनांक 09/05/ 2025 को वार्ड नंबर 1 9 ( उन्नीस)स्थित, छैतन टोला वॉर्ड पार्षद के कार्यालय के समीप। खगड़ा, छैतन टोला, मूसहर बस्ती, देव चौक, दर्जी बस्ती, भूटी धोहा, सेंट जेवियर्स , कॉलोनी, नहर टोला आदि मोहल्ला वासियों के साथ “आप का शहर आपकी बात” कार्यक्रम, जिला स्तरीय पदाधिकारी श्री अजीत कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी अनुमंडल कार्यालय किशनगंज के अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यपालक अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी मोहल्ला वासियों को नगर परिषद किशनगंज द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके पश्चात मोहल्ला वासियों द्वारा अपना अपना मोहल्ले से संबंधित समस्याओं को बताया गया। जिसे प्रस्ताव में अंकित करते हुए शीघ्र सभी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया गया।
उक्त मोहल्ला सभा में वार्ड नंबर 19 के वार्ड पार्षद सूफिया खातून , नगर प्रबंधक श्री मनोज भारती , श्री स्वरूपम राज सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी एवं नगर परिषद किशनगंज के अन्य कर्मी एवं वार्ड वासियों में मोहमद साहिल , रहमातुल्ला, रविवूल हक, मुख्तार आलम,
शुक्ला बासकी, अमजद अली, शिबू बास्की, जितेन बर्मन, आनंद ऋषि, रेनू मंडल, रणजतीया देवी, मोमेंदा खातून, के साथ साथ विभिन्न मोहल्ले से सैकड़ों मुहल्ला वासियों की उपस्थिति रहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *