राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग द्वारा मद्य निषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब तस्करों और शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सहायक अवर निरीक्षक अमलेश तिवारी अपनी टीम के साथ बिहार–बंगाल सीमा स्थित रामपुर चेक पोस्ट पर जांच अभियान चला रहे थे।
जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 27 लीटर देशी शराब बरामद की गई। इस मामले में आरोपी शाहबाज़ आलम, निवासी महला बस्ती, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं दूसरी ओर, जिले के अन्य चेक पोस्टों पर चलाए गए अभियान में शराब पीने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उत्पाद विभाग ने बताया कि मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
