सारस न्यूज, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज एवं कोचाधामन प्रखंड की सीमा पर स्थित झाँगीदिघी गाँव के समीप मंगलवार की देर शाम गला रेतकर एक युवक की हत्या की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आते ही पूरे गाँव में दहशत एवं भय का माहौल उत्पन्न हो गया। जहां घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ-1 गौतम कुमार के साथ ही साथ कोचाधामन, बहादुरगंज, बिशनपुर एवं टाउन थाना किशनगंज की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। वहीं मृतक युवक की पहचान जसपाल दास उर्फ़ सेररी (उम्र करीब 35 वर्ष), निवासी झाँगीदिघी के रूप में हुई है। जहां परिजनों ने बताया कि मृतक जसपाल दास मवेशी बिक्री कर अपना जीवन यापन किया करता था। परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार की शाम को अपने घर पर ही था। देर शाम करीब 08:20 बजे के आसपास उसके मोबाइल पर कॉल आया और जसपाल दास अपने घर से मोबाइल पर बात करते हुए सिकतिहार गाँव की ओर जाने लगा। तभी कुछ देर बाद गाँव के समीप ही गला रेतकर उसकी हत्या कर दिए जाने की सूचना परिजनों को मिली। वहीं इस संदर्भ में एसडीपीओ-1 गौतम कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जल्द ही मामले का उद्भेदन करते हुए इसमें संलिप्त दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।