राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने गुरुवार को इंट्री माफियाओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को आवेदन सौंपा है। आवेदन में नासिक नदीर ने कहा है कि गलगलिया से अररिया NH-327E, किशनगंज से दालखोला NH-327 और दालखोला से पटना तक बंगाल के असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध इंट्री के कारोबार के साथ-साथ मवेशी, बालू, बेड मिसाली, कोयला, लकड़ी (टीक, सागवान), लड़कियों की अवैध तस्करी (देह व्यापार), ब्राउन शुगर, स्मैक, गांजा, गोल्ड, सिल्वर एवं कई अन्य पदार्थों की तस्करी कुछ सफेदपोश राजनेताओं के सहयोग से खुलेआम की जा रही है, जो कि गहन जांच का विषय है।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि अपराध पर अंकुश लग सके। वहीं, उन्होंने अपने ऊपर सुपारी देने का आरोप भी लगाया और कहा कि वे ऐसे लोगों से डरते नहीं।
