भारत-नेपाल सीमा पर आपसी तालमेल व समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से गुरुवार को एसएसबी 41वीं वाहिनी तथा नेपाल के एपीएफ अधिकारियों के बीच बैठक हुई। भातगाँव समवाय स्थित आयोजित समन्वय बैठक में दोनों ओर के अधिकारियों ने रणनीति बनाते हुए भारत-नेपाल की खुली सीमा से तस्करी, अवैध घुसपैठ, अपराधियों की आवाजाही, फेक करेंसी आदि पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने पर जोर दिया। इस दौरान नेपाल एपीएफ व नेपाल पुलिस द्वारा सीमा पार से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में सहयोग करने की बात कही गई। बैठक के दौरान मौके पर भातगाँव समवाय इंस्पेक्टर नीलमणि कुमार, ड़ेंगूजोत बीओपी के एस०आई चेतन्य केसव, नेपाल एपीएफ के एस०आई गणेश खाती एवं बिनोद पांडेय सहित अन्य जवान मौजूद थे। बताते चले कि खुली सीमा होने के कारण इसका फायदा उठाकर तस्कर पशु एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने में सफल होते हैं। लेकिन एसएसबी और एपीएफ के सुरक्षाकर्मी सीमा पर तस्करी रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
भारत-नेपाल सीमा पर आपसी तालमेल व समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से गुरुवार को एसएसबी 41वीं वाहिनी तथा नेपाल के एपीएफ अधिकारियों के बीच बैठक हुई। भातगाँव समवाय स्थित आयोजित समन्वय बैठक में दोनों ओर के अधिकारियों ने रणनीति बनाते हुए भारत-नेपाल की खुली सीमा से तस्करी, अवैध घुसपैठ, अपराधियों की आवाजाही, फेक करेंसी आदि पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने पर जोर दिया। इस दौरान नेपाल एपीएफ व नेपाल पुलिस द्वारा सीमा पार से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में सहयोग करने की बात कही गई। बैठक के दौरान मौके पर भातगाँव समवाय इंस्पेक्टर नीलमणि कुमार, ड़ेंगूजोत बीओपी के एस०आई चेतन्य केसव, नेपाल एपीएफ के एस०आई गणेश खाती एवं बिनोद पांडेय सहित अन्य जवान मौजूद थे। बताते चले कि खुली सीमा होने के कारण इसका फायदा उठाकर तस्कर पशु एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने में सफल होते हैं। लेकिन एसएसबी और एपीएफ के सुरक्षाकर्मी सीमा पर तस्करी रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
Leave a Reply