Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया मैक्सिको का नागरिक, अस्वस्थ रहने पर सदर अस्पताल किशनगंज में चल रहा है इलाज।

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

रविवार की रात भातगांव बीओपी भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप एसएसबी 41 वीं बटालियन के जवानों ने एक संदिग्ध विदेशी नागरिक को पकड़कर गलगलिया पुलिस के हवाले किया। वह भारत सीमा से नेपाल में प्रवेश करने के जुगत में था। पकड़े जाने के बाद विदेशी नागरिक के अस्वस्थ होने के कारण पुलिस ने उसे उपचार के लिए ठाकुरगंज पीएचसी लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में डाक्टरों की देखरेख में विदेशी नागरिक का इलाज चल रहा है।
पकड़े गए विदेशी नागरिक के दस्तावेजों की जांच की गई, तो पता चला कि वह मैक्सिको का रहने वाला है। उसके वीजा से पता चला है कि 11 जनवरी तक उसका वीजा मान्य था। वीजा में विदेशी नागरिक का नाम रोडरीगुइज केस्ट्रो डीराई है। फिलहाल, विदेशी नागरिक का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि विदेशी नागरिक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इसकी सूचना मुख्यालय को दी गई है। वरीय अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *