सारस न्युज, किशनगंज।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं बटालियन की विभिन्न कंपनियां द्वारा ड्रग्स स्वतंत्रता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को दिघलबैंक प्रखंड में एसएसबी 12वीं वाहिनी के जी कंपनी मोहामारी बीओपी के जवानों ने पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं स्कूली बच्चों के साथ सीमावर्ती गांवों में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता रैली निकाली।
रैली कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर विद्या प्रकाश नेगी के नेतृत्व में निकाली गई। जागरूकता रैली मोहामारी बीओपी से निकलकर जानकी चौक, देवी टोला, तेज नारायण टोला, मोहामारी हाटखोला आदि जगहों से होते हुए गुजरी और इस दौरान जवानों ने लोगों में नशा मुक्ति का संदेश देते हुए कहा कि नशा के सेवन से घरेलू झगड़े, परिवार में आर्थिक तंगी,पारिवारिक कलह,सड़क दुर्घटना,उत्पीड़न आदि आशंका बढ़ जाती है। साथ ही जवानों ने युवाओं को नशे के सेवन से हमेशा दूर रहने एवं दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने की बात कही। इंस्पेक्टर नेगी ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है। रैली में इंस्पेक्टर के साथ बीओपी के दर्जनों जवान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बच्चों शामिल हुए।