• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नेपाल में कोशी प्रांत का नाम रद्द करने का विरोध कर रहे करीब दो दर्जन बंद कार्यकर्ताओं को झापा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

नेपाल में कोशी प्रांत का नाम रद्द करने का विरोध कर रहे करीब दो दर्जन बंद कार्यकर्ताओं को झापा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। किशनगंज जिले के गलगलिया से सटे नेपाल के झापा जिला सहित कुल 14 जिलों में विभिन्न राजनीतिक दलों और जातीय संगठनों ने रविवार को बंद का आह्वान किया है। जिला पुलिस कार्यालय झापा के डीएसपी खगेंद्र रिजाल ने बताया कि झापा के मेचीनगर, चराली, बिरतामोड़, दमक सहित अन्य इलाकों से करीब दो दर्जन बंदकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी रिजाल ने कहा कि सशस्त्र बल और नेपाल पुलिस द्वारा राजमार्ग और मुख्य बाजार क्षेत्रों में अवरोधकों पर नियंत्रण करने में सफल रही। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में जनता समाजवादी पार्टी के सदस्य गौरीमन राय, फेडरल लिम्बुवान पार्टी के अध्यक्ष संजुहंग पलुंगवा के बेटे सैम पलुंगवा, जनजातीय जनजाति संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश खापुंग, ओमप्रकाश खापुंग और पवन मेचे शामिल हैं।

बंद के कारण लंबी दूरी के परिवहन वाहन ठप्प हो गए। कम दूरी के वाहनों का आवागमन करवाया गया। वहीं शिक्षण संस्थान पूरी तरह बंद रही। बंदकर्ताओं द्वारा जबरन दुकानें बंद कराये जाने को लेकर बिरतामोड़ के छोटे व्यवसायी भी इसके विरोध में उतर आये। ज्ञात हो कि 01 मार्च को, जब प्रदेश नंबर 01 का नाम बदलकर कोशी प्रांत किया गया, तो राजनीतिक दलों और जातीय संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। बंदी की पूर्व संध्या 06 राजनीतिक दलों और 34 जातीय संगठनों ने भी कोशी प्रांत का नाम रद्द करने की मांग को लेकर झापा के विभिन्न स्थानों पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *