Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारत-नेपाल मैत्री ट्रेन सेवा से बढ़ेगा व्यापार।

सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज।

भारत के जयनगर से नेपाल के जनकपुरधाम होते हुए कुर्था तक ट्रेन संचालन की शुरुआत शनिवार से हो गई है। इसका सीमावर्ती क्षेत्रों में सकारात्मक सामाजिक-आर्थिक प्रभाव पड़ेगा। आठ वर्ष से इस रेलखंड पर गाडिय़ों का परिचालन नहीं होने से लोगों को नेपाल जाने के लिए सड़क मार्ग ही एकमात्र विकल्प था। सड़क मार्ग से लोगों को कई तरह की बंदिशों का सामना करना पड़ता था। खर्च भी अधिक होता था। भारत और नेपाल के व्यापारी अब आसानी से सामान खरीदकर आ-जा सकेंगे। ट्रेन परिचालन को लेकर जयनगर के व्यापारियों में खुशी की लहर है। यहां कपड़ा व खाद्यान्न का थोक मार्केट है। यहां का व्यापार नेपाली ग्राहकों पर टिका है। रोजाना दो से तीन करोड़ का व्यवसाय होता है। रेल परिचालन शुरू होने से इसके डेढ़ गुना बढऩे का अनुमान है।

रेल यात्रा से लोगों को होगी आर्थिक बचत।

जयनगर से नेपाल के कुर्था तक ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो जाने से दोनों देश के नागरिकों को आर्थिक बचत भी होगी। अभी सड़क मार्ग से जाने पर अधिक रुपये खर्च करने पर रहे हैं। साथ ही कई जगहों पर वाहन भी बदलना पड़ता है। जयनगर से जनकपुर तक सड़क मार्ग से जाने पर दो जगहों पर वाहन बदलना पड़ता है। साथ ही, बार्डर पर दोनों देश के सुरक्षा बलों द्वारा किए जाने वाले जांच का भी सामना करना पड़ता है। सड़क मार्ग से जनकपुर जाने में अभी करीब दो सौ रुपये खर्च हो जाते हैं, जबकि ट्रेन से अब लोग मात्र 43.75 रुपये के टिकट पर जनकपुर पहुंच सकते हैं।

व्यापार में आएगी गति, होगी आसानी

इस रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो जाने से व्यापारियों को भी काफी लाभ होगा। जयनगर के व्यापारियों में खुशी की लहर है। यहां का व्यापार दशकों से नेपाली ग्राहकों पर टिका है। ट्रेन सेवा बंद हो जाने से यहां का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ था, लेकिन इसके फिर से पटरी पर आ जाने की उम्मीद है। शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी गिरधारी सर्राफ, अरुण जैन, संजय मुरारका आदि ने बताया कि उक्त रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो जाने पर दोनों देश के बीच कायम बेटी-रोटी के संबंधों में और मजबूती आएगी। साथ ही व्यापार भी बढ़ेगा। अभी जयनगर शहर में प्रतिदिन ढाई से तीन करोड़ का कारोबार होता है, जो बढ़कर चार करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।

शहर को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान

भारत-नेपाल के बीच जयनगर-कुर्था रेलखंड पर यात्री ट्रेन का परिचालन प्रारंभ होने से जयनगर शहर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। इसका फायदा पूरे सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। नेपाल के प्रमुख धार्मिक नगरी और मां जानकी की धरती जनकपुर तक एक बार फिर ट्रेन से श्रद्धालुओं को जाने की सुविधा मिलेगी। वहीं, जनकपुर जाने के लिए पूरे देश से लोग जयनगर पहुंचेंगे। इससे स्थानीय बाजार व होटल व्यवसाय को भी समृद्धि मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *