सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत – नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी से मेची नदी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि नदी में मछली पकड़ने के दौरान स्थानीय लोगों ने उक्त शव को देखा। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी चौकी की पुलिस और एसएसबी जवान मौके पर पहुंचे। बाद में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि व्यक्ति नदी पार करते समय डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही।