सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी व वन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर दो हाथी के दांत बरामद किए। साथ ही इस घटना में तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम असित टोप्पो, अनिल उरांव, पुनीलाल नगेशिया हैं, ये तीनों माटीगाड़ा के रहने वाले हैं। शुक्रवार को आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। वन विभाग पूरे घटना की जांच कर रही है। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक खोरीबाड़ी के बांग्ला- बिहार सीमा इलाके में एक चार पहिया मालवाहक वाहन में कीमती हाथी के दांत की तस्करी की जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर एसएसबी और वन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया और एक वाहन में तलाशी के दौरान दो हाथी के दांत बरामद किये। जिसके बाद घटना में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। बरामद हाथी के दांत का बाजार में मूल्य लाखों रुपये हैं।