सारस न्यूज, वेब डेस्क।
भारत-नेपाल सीमा पर मवेशियों की तस्करी जारी है। आज भी नेपाल से तस्करी कर भारत लाए जाने से पहले मवेशियों को छुड़ाया जाता था। हालांकि एसएसबी जवानों को देख दोनों तस्कर भाग गए। उक्त घटना नक्सलबाड़ी के बडो मनीराम जोत से सामने आई है। बताया जा रहा है कि एसएसबी की 8वीं बटालियन के जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे फिर दो तस्करों ने नेपाल से मवेशियों की तस्करी कर भारत लाने की कोशिश की। हालांकि एसएसबी जवानों को देखते ही वे मवेशियों को छोड़कर नेपाल भाग गए। इसके बाद एसएसबी जवानों ने छह मवेशियों को बरामद कर नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। नक्सलबाड़ी पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है।