• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारत सीमा से सटे नेपाल में तीन युवतियों के पेड़ से लटके शव मिलने से फैली सनसनी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार की सुबह ठाकुरगंज प्रखंड भारतीय क्षेत्र से सटे नेपाल सीमा के दल्लेगांव इलाके में एक ही पेड़ पर तीन युवतियों की लाश मिलने से नेपाल सहित भारतीय इलाके में सनसनी फैल गयी। तीनों युवतियों का शव इंडो-नेपाल बॉर्डर के नो मेंस लैंड के 500 मीटर की दूरी पर बहने वाली डोनो नदी के समीप  नेपाल में मिला। इसकी सूचना स्थानीय नेपाल के लोगों द्वारा नेपाल के बनियानी पुलिस को दिए जाने के बाद नेपाल की पुलिस समेत इंडिया के पाठामारी व सुखानी पुलिस भी पहुंची। शव जिस पेड़ पर लटका था उसके नीचे नदी में पानी भरा हुआ था। कठिन परिश्रम के बाद शव को फंदे से उतारा गया। शव पर चोट समेत कई प्रकार के निशान पाए गए है। जिससे प्रथम दृष्टया नेपाल की पुलिस इस घटना को हत्या का मामला बता रही है। नेपाल के पाठामारी ऑफिसर इंचार्ज भरत थापा का कहना है कि सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। नेपाल पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर नेपाल के भद्रपुर हॉस्पिटल भेजा है। शव की शिनाख्त करीना कुमारी (उम्र 17 वर्ष), ग्राम -दल्लेगांव (नेपाल), कल्पना कुमारी (उम्र 15 वर्ष) ग्राम- दल्लेगांव (नेपाल), अंजली कुमारी (उम्र 16 वर्ष), ग्राम- पाठामारी (नेपाल) के रूप में हुई है।

मृताकाओं के परिजनों ने बताया कि मृत तीनों युवतियां एक चाय बागान में कार्य करती थी और सभी के माता- पिता एक खेतिहर मजदूर हैं। तीनों युवतियों के शनिवार के शाम से ही गायब होने की भी बात सामने आ रही है। परिजन सबकी तलाश भी कर रहे थे। जानकारी के अनुसार रविवार के सुबह लगभग 6 बजे राह से गुजर रहे स्थानीय कुछ लोगों ने एक ही पेड़ पर लटके तीन युवतियों के शव को देखा। सीमा पार नेपाल के अलावे भारतीय इलाके में भी सनसनी फैल गयी। देखते-देखते ही भारत व नेपाल के लोगों की भारी भीड़ शव को देखने के लिए जमा हो गयी।
बता चलें कि जिस जगह पर घटना हुई है वहां से सटे भारतीय क्षेत्र के नागरिकों का भी आना जाना और रिश्तेदारी है। दल्लेगांव और पाठामारी नेपाल में भी है और ठाकुरगंज प्रखंड (भारत) में भी हैं और दोनों जगहों के गांवों के बीच रोटी – बेटी का संबंध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *